A major fire broke out at a cardboard factory at DSIDC Bawana in Delhi. Sources told that 14 fire tenders have been rushed to the scene to control the raging inferno. It is learnt that the fire department had received a call for help at around 7:55 AM.Watch video,
दिल्ली के बवाना में एक कार्ड बोर्ड फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है. बवाना दिल्ली का औद्योगिक एरिया है और यहां बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां हैं. अग्निशमन विभाग के मुताबिक सुबह 7.55 मिनट पर उन्हें आग की सूचना मिली. इसके बाद तुरंत दमकल की 14 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया.दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हैं. देखें वीडियो
#Delhi #Bawana# #BawanaFire